नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महीने भर से जारी सस्पेंस पर से पर्दा हटा दिया है. दोनों देश से बाहर इटली में शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं.शादी के बाद इस खूबसूरत कपल को देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भी बधाई दी है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर विराट और अनुष्का को शादी की बधाई दी. अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, 'शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं विराट और अनुष्का. ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें.'
उमर अकमल ने विराट-अनुष्का को बधाई देते हुए कहा, 'शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद. आप दोनों के बीच हमेशा प्यार बरकारार रहे.'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट कर विराट-अनुष्का को बधाई दी और कहा, 'जीवन की नई पारी के लिए आप दोनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.'