(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: सरफराज अहमद के शतक पर झूम उठा ड्रेसिंग रूम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. वहीं, इस मैच में सरफारज अहमद ने 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
Pakistani Dressing Room Viral Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शानदार शतकीय पारी खेली. सरफराज अहमद ने 118 रनों की पारी खेली. सरफराज अहमद पांचवें दिन के आखिरी वक्त में माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सरफराज अहमद के शतक पूरा करने के बाद का है. दरअसल, सरफराज अहमद के शतक पूरा करने के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में कप्तान बाबर आजम के अलावा बाकी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से सदस्य सरफराज अहमद के शतक के बाद खड़े होकर सराहना कर रहे हैं. बताते चलें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन राब रौशनी के कारण खेल रोके जाने के वक्त तक मेजबान टीम 9 विकेट पर 304 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए सरफराज अहमद ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 176 गेंदों पर 118 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी.
Applause from the dressing room for a terrific knock 🙌#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/9FQ6nA8MpO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2023
पाकिस्तान को जीत के लिए मिला था 319 रनों का लक्ष्य
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन 5 विकेट पर 277 रन बनाकर पारी घोषित की. इस तरह मैच जीतने के लिए मेजबान पाकिस्तान के सामने 319 रनों का लक्ष्य मिला था. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ड्वेन कॉन्वे के शतकीय पारी की बदौलत 449 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. इसके अलावा नसीम शाह और आगा सलमान को 3-3 कामयाबी मिली थी. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 449 रनों के जवाब में 408 रन बनाए. पहली पारी में पाकिस्तान के लिए साउद शकील ने शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 341 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए. बहरहाल, टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: आठ साल बाद शतक लगाकर सरफराज़ अहमद ने इस तरह मनाया जश्न, भावुक हुईं पत्नी, देखें VIDEO
WTC: घर पर बेहद ही शर्मनाक रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन, एक भी मुकाबले में नहीं मिली जीत