नई दिल्ली/लीड्स: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस को वसीम अकरम के जन्मदिन पर केक काटने के लिए माफी मांगनी पड़ी है.
जी हां, दरअसल इंग्लैंड में वसीम अकरम के जन्मदिन के मौके पर वसीम, वकार और रमीज़ राजा ने काक काटा. जिसके बाद रमज़ान के महीने में ऐसा करने के लिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
दरअसल, रविवार को पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम का 52वां जन्मदिन था. इस मौके पर वो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट देखने के लिए हेडिंग्ले में मौजूद थे. यहां पर कॉमेंट्री के वक्त अकरम के साथ वकार यूनुस और पूर्व स्टार रमीज़ राजा भी थे. इस दौरान वकार यूनुस और रमीज रजा अकरम के साथ केक काटते नजर आए. लेकिन रमज़ान के महीने में केक काटना वकार एंड कंपनी को भारी पड़ा और फैंस ने इसे बेहतरीन शर्मिंदगी वाला काम करार दिया.
फैंस ने सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि रमज़ान के पाक महीने में जब कई लोग रोज़ेदार होते हैं, तब ऐसा काम करना बेहद शर्मिंदगी भरा है.
इसके बाद वकास यूनुस ने बिना देर किए इस मुद्दे पर फैंस से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, 'हम लोगों को रमजान और रोजा रखने वाले लोगों की इज्जत करनी चाहिए. इस हरकत के लिए माफी चाहता हूं.'
पाकिस्तान की टीम इसी मैच को पारी और 55 रनों से हार गई. जिसकी बाद इंग्लैंड में जारी टेस्ट में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं.