IND vs PAK 2022: सुंदर पिचाई को ट्रोल करना पाकिस्तानी फैन को पड़ा महंगा, गूगल सीईओ का मजेदार रिप्लाई वायरल
T20 World Cup 2022: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिवाली की बधाई देते हुए भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र किया. जिसके बाद पाकिस्तानी फैन ने गूगल के सीईओ को ट्रोल करने की कोशिश की.
Sundar Pichai Viral Tweet: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने फैंस को ट्विटर पर दिवाली की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में भारत-पाकिस्तान का भी जिक्र किया. वहीं, एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन सुंदर पिचाई ने करारा जवाब दिया. बहरहाल, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के इस रिप्लाई को खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा ट्विटर यूजर सुंदर पिचाई के इस सैवेज रिप्लाई का स्क्रीनशॉट लेकर खूब शेयर कर रहे हैं.
सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर दिवाली की बधाई दी
दरअसल, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'शुभ दिवाली! आशा है कि जश्न मनाने वाले सभी लोगों के पास आपके दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय होगा. उन्होंने लिखा कि मैंने आज फिर आखिरी तीन ओवर देखकर जश्न मनाया, क्या खेल और प्रदर्शन था. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी तीन ओवर में भारत के रन चेज का जिक्र किया. गौरतलब है कि रविवार को टीम इंडिया ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तानी फैन को सुंदर पिचाई का मजेदार जवाब
बहरहाल, सुंदर पिचाई के ट्वीट पर एक पाकिस्तानी फैन ने ट्रोल करना चाहा. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपको पहले तीन ओवर देखने चाहिए. पाकिस्तानी फैन के इस रिप्लाई पर सुंदर पिचाई ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि वो भी किया, भुवी और अर्शदीप का क्या स्पेल था. दरअसल, पाकिस्तानी फैन यहां पाकिस्तान के पहले तीन ओवर देखने की बात कर रहा था, जिस वक्त भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सुंदर पिचाई ने मजेदार जवाब देते हुए अर्शदीप और भुवी की गेंदबाजी का जिक्र किया. गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जल्दी पवैलियन भेज दिया.
ये भी पढ़ें-