Mohammed Shami's Injury: भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ से पहले चोटिल हो गए हैं. शमी के कंधे में इंजरी हुई है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी. भारतीय टीम को 4 दिसंबर यानी कल से वनडे सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ में अब शमी की जगह यंग तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को टीम का हिस्सा बनाया गया है. उमरान मलिक को हाल ही में खेली गई न्यूज़ीलैंड दौरे में भी खेलते हुए देखा गया था. 


शमी ने अपनी चोट की जानकारी देते हुए लिखा, “चोट सामान्य रूप से आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है. मैंने अपने पूरे करियर में चोटों का सामना किया है. यह विनम्र है. यह आपको नज़रिया देता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने उस चोट से सीखा है और ज़्यादा मजबूत होकर वापसी की है.” 


पाकिस्तानी फैंस ने लिखा ‘करमा’


शमी के इस ट्वीट पर कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें शोएब अख्तर का ट्वीट याद दिलाते हुए आड़े हाथों ले लिया है. पाकिस्तानी फैंस ने शमी के इस ट्वीट पर ‘करमा’ लिखते हुए उस ट्वीट को याद दिलाया, जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की हार के हाद शोएब अख्तर के ट्वीट पर किया था. 






















 


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर मोहम्मद शमी की इंजरी के बारे में कहा, “तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी थी. वह अभी एनसीए, बेंगलुरु में बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह तीन मैचों की सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऑल इंडिया चयन समिति ने उमरान मलिक को मोहम्मद शमी की जगह रिप्लेस किया है.”


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोनाल्डो और मेसी की तस्वीर से की छेड़छाड़, पोलार्ड-ब्रावो की शेयर की ऐसी तस्वीर