(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC: पाकिस्तानी फैंस ने की विराट कोहली से छींटाकशी, बोले- बाबर की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाकर दिखाओ
T20 World Cup 2022: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास के दौरान फैंस ने विराट कोहली को बाबर आज़म के नाम पर पेरशान करने की कोशिश की.
T20 World Cup 2022, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान आमने सामने आने ही वाले हैं. दोनों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहिस दिखाई दे रहे हैं. इस मैच से पहले होने वाले नेट सेशन को देखने तमाम लोग पहुंचे, जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के प्रशंसक मौजूद थे. भारतीय टीम नेट में अभ्यास कर रही थी. इसमें विराट कोहली बल्लेबाज़ी का अभ्यास करते हुए दिख रहे थे.
विराट कोहली से उम्मीदें
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच के लिए विराट कोहली से कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि हर बार की तरह इस मैच में भी वो पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाएंगे. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप से लेकर हाल ही में खेले गए एशिया 2022 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारियां खेली हैं.
It wasn't a match day but hundreds of Indian fans turned up to watch #TeamIndia nets today at the MCG. 🇮🇳🥁👏#T20WorldCup pic.twitter.com/z3ZiICSHL8
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
विराट पर हुई छीटांकशी
विराट कोहली प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर पहुंचे और उन्होंने पूरी लगन के साथ अभ्यास शुरू कर दिया. वहां कई भारतीय फैंस मौजूद थे, उन्हीं के बीच कुछ पाकिस्तान प्रशंसक भी मौजूद थे. पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली पर मज़ाकिया अंदाज़ में छीटांकशी करते हुए बोला, ‘ऐ विराट...ऐ विराट... ज़रा बाबर आज़म की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाकर दिखाओ.’ पाकिस्तानी प्रशंसक यहीं नहीं रुके. उन्होंने स्पीक पर अपने देश का गाना ‘दिल दिल पाकिस्तान’ बजाना शुरू कर दिया.
Snapshots from #TeamIndia's training session at the MCG ahead of #INDvPAK tomorrow 📸📸 pic.twitter.com/yR17Sku8Se
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस ने ‘पाकिस्तान जीतेगा’ के नारे लगाने शुरू किए, लेकिन वहां मौजूद भारतीय प्रशंसकों ने उनसे ज़्यादा चिल्लाना शुरू कर दिया. इस मैच को लेकर सभी के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच का परिणाम क्या होगा, ये तो देखने वाली बात होगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और दीपक हुड्डा.
टी20 वर्ल्ड कप कदे लिए पाकिस्तानी स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन.
ये भी पढ़ें...