T20  World Cup 2022, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान आमने सामने आने ही वाले हैं. दोनों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहिस दिखाई दे रहे हैं. इस मैच से पहले होने वाले नेट सेशन को देखने तमाम लोग पहुंचे, जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के प्रशंसक मौजूद थे. भारतीय टीम नेट में अभ्यास कर रही थी. इसमें विराट कोहली बल्लेबाज़ी का अभ्यास करते हुए दिख रहे थे.


विराट कोहली से उम्मीदें


पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच के लिए विराट कोहली से कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि हर बार की तरह इस मैच में भी वो पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाएंगे. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप से लेकर हाल ही में खेले गए एशिया 2022 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारियां खेली हैं.






 


विराट पर हुई छीटांकशी


विराट कोहली प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर पहुंचे और उन्होंने पूरी लगन के साथ अभ्यास शुरू कर दिया. वहां कई भारतीय फैंस मौजूद थे, उन्हीं के बीच कुछ पाकिस्तान प्रशंसक भी मौजूद थे. पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली पर मज़ाकिया अंदाज़ में छीटांकशी करते हुए बोला, ‘ऐ विराट...ऐ विराट... ज़रा बाबर आज़म की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाकर दिखाओ.’ पाकिस्तानी प्रशंसक यहीं नहीं रुके. उन्होंने स्पीक पर अपने देश का गाना ‘दिल दिल पाकिस्तान’ बजाना शुरू कर दिया.






 


इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस ने ‘पाकिस्तान जीतेगा’ के नारे लगाने शुरू किए, लेकिन वहां मौजूद भारतीय प्रशंसकों ने उनसे ज़्यादा चिल्लाना शुरू कर दिया. इस मैच को लेकर सभी के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच का परिणाम क्या होगा, ये तो देखने वाली बात होगी.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और दीपक हुड्डा.


टी20 वर्ल्ड कप कदे लिए पाकिस्तानी स्क्वाड


बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK, T20 WC 2022: मेलबर्न में दमदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, अनुभव और सक्सेस रेट के मामले में बहुत पीछे है पाकिस्तान


ICC T20 World Cup 2022: भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, पाकिस्तान की टीम में वापस लौटे शाहीन शाह अफरीदी