Shaun Tait: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. पाकिस्तान ने 2023 की पहली वनडे सीरीज़ में हार का सामना किया. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट अपने घर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए. इसके बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहनवाज़ दहानी ने शॉन टेट को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके बाद चारो तरफ बवाल मच गया.
दहानी के ट्वीट से मचा बवाल
दरअसल, शाहनवाज़ दहानी ने शॉन टेट के पाकिस्तान से जाने के बाद ट्वीट कर लिखा, “एक दोस्त जो हमारे चेहरों पर हंसी लाता था, वो बीती रात आसुओं के साथ विदा हो गया.” दहानी के इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया. उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वो और टीम के कुछ खिलाड़ी शॉन टेट के साथ दिखाई दे रहे हैं.
लोग समझे कुछ और, दिए ऐसे रिएक्शन
दहानी के इस ट्वीट के बाद लोगों के बीट खलबली मच गई. लोगों ने इस ट्वीट के अलग-अलग मतलब निकाले. किसी को लगा कि शॉन टेट अब हम सबके बीच नहीं रहे. दहानी को इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर लताड़ भी लगाई. ट्रोल होने के बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘अरे भाई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात कर रहा हूं.’ दहानी के इस दूसरे ट्वीट के बाद लोगों के जान में जान आई.
गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ शॉन टेट अपनी तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी के लिए जान जाते थे. वो उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में शुमार थे, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कराते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 3 टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 5 विकेट, वनडे में 62 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
Team India: क्या हमेशा के लिए टी20 टीम से बाहर हुए रोहित-विराट? न्यूज़ीलैंड सीरीज से फिर मिला इशारा