Watch: पाकिस्तानी फील्डर ने कैच में सूर्यकुमार यादव की करनी चाही 'नकल', देखें फिर क्या हुआ
Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने जो कैच लपका था, वो भारत को जीत दिलाने के लिए बहुत अहम था.
![Watch: पाकिस्तानी फील्डर ने कैच में सूर्यकुमार यादव की करनी चाही 'नकल', देखें फिर क्या हुआ Pakistani fielder tried to take catch like Suryakumar Yadav on boundary line but failed badly Watch video Champions One-Day Cup 2024 Watch: पाकिस्तानी फील्डर ने कैच में सूर्यकुमार यादव की करनी चाही 'नकल', देखें फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/cd56ec168b0bdf15df3ef1e3da37ffd51726563146642582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav Catch: पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे कप 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कुल पांच टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. अब सोशल मीडिया पर इस टूर्नामेंट से एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक फील्डर भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की तरह कैच लेने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें सूर्या ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार कैच लपका था. ऐसा कहा जा सकता है कि सूर्या के कैच की बदौलत ही टीम इंडिया को जीत मिली थी. अगर सूर्या कैच नहीं लपकते तो शायद वर्ल्ड कप का भी हाथ से निकल जाता.
पाकिस्तानी फील्डर ने करनी चाही सूर्या की नकल
अब पाकिस्तान के चैंपियंस वनडे कप में पाकिस्तानी फील्डर ने सूर्यकुमार यादव की नकल करनी चाही, लेकिन पूरी तरह से नाकाम हो गया. इस नाकाम कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेलता है और बाउंड्री लाइन के करीब लगा फील्डर गेंद को लपकने की कोशिश करता है.
फील्डर कैच तो लपक लेता है, लेकिन कैच लेते ही बाउंड्री के अंदर जाने लगता है. फिर खिलाड़ी सूर्या के जैसे गेंद को बाहर फेंककर दोबारा लेने का विचार करता है, लेकिन यहीं पर सारा खेल खराब हो जाता है. फील्डर गेंद को बाउंड्री से बचाने की बजाय बाउंड्री के अंदर ही फेंक देता और बैटिंग टीम को 6 रन मिल जाते हैं. यह घटना चैंपियंस वनडे कप के तीसरे मैच में देखने को मिली, जो पैंथर्स और डॉल्फिन के बीच खेला गया. देखें वीडियो...
Pakistan's Surya Kumar Yadav
— SURESH YADAV (@MyWaySkyWay17) September 16, 2024
| #PakistanCricket | pic.twitter.com/30X6Z2UQs5
ये भी पढ़ें...
Watch: मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का खोला राज! जानें किसे दिया क्रेडिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)