नई दिल्ली: चार जून को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस सदमें में है. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर मात दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खूब चला था. 



 



इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाते तस्वीरों और वीडियों की बाढ़ सी आ गई. इसी कड़ी में पाकिस्तान की एक मशहुर पत्रकार ने मजाकिया अंदाज में पूरे पाकिस्तानी टीम के बदले विराट कोहली की मांग कर दी.



 



दरअसल भारत पाकिस्तान के मैच बाद पाकिस्तान की पत्रकार नज़राना गफ्फार ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय हमारी पूरी टीम ले लें और एक साल के लिए कोहली दे दें. फिर क्या था सोशल मीडिया ट्रोलर को मानों एस मसाला मिल गया और नज़राना गफ्फार को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरु कर दिया."



 





जफर हनाद ने नज़राना गफ्फार को लिखा, "एक भारतीय समर्थक के तौर पर मुझे यह डील मंजूर नहीं"





 



एक यूजर ने लिखा, "नज़राना गफ्फार आप राहुल गांधी को पाकिस्तान का अगला पीएम बना दो और बिना अपनी टीम दिए 2 साल के लिए कोहली को ले लो."