Rashid Latif on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसला कब आएगा, पाकिस्तान और भारत में क्या सहमति बन पाएगी? अब पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर राशिद लतीफ ने ऐसा बयान दिया है, जो नए विवाद का कारण बन सकता है. उनका कहना है कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने पक्ष में आगे कुछ कहे, उससे पहले ही पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने पर विचार करना चाहिए. राशिद लतीफ का मानना है कि ऐसा फैसला लेने से क्रिकेट जगत में खेल भावना और समानता का संदेश जाएगा.


भारत और पाकिस्तान में पहले ही तनातनी है, वहीं यह बयान चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में आगे में घी डालने का काम कर रहा है. राशिद लतीफ ने एक इवेंट मेन कहा, "पाकिस्तान को अब चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने के बारे में सोचना चाहिए. इससे पहले BCCI कोई फैसला ले, उससे पहले ही पाकिस्तान को यह काम कर देना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना ही नहीं चाहिए."


पाकिस्तान बन रहा 'बलि का बकरा'


राशिद लतीफ ने यह भी कहा कि हमेशा पाकिस्तान को 'बलि का बकरा' बनाया जाता रहा है. उन्होंने कहा, "हमें हमेशा बलि का बकरा बनाया गया है, फिर चाहे क्रिकेट हो या अफगान वॉर. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ICC सब एक जैसे हैं क्योंकि इनमें से कोई भी BCCI के खिलाफ जाने को राजी नहीं है. अब उनके पास पाकिस्तान को आगे धकेलने का मौका है, हम एकसाथ आ गए हैं और अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. यहां सबसे बड़ा डर है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करता है, तो ऐसी स्थिति में हम कहां खड़े होंगे."


चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार हो गया था, लेकिन साथ ही उसने अगले 3 साल तक भारत में होने वाले ICC इवेंट्स में भी हाइब्रिड मॉडल को लागू किए जाने की शर्त रखी थी. दुर्भाग्यवश उसके बाद ICC कई सारी मीटिंग स्थगित कर चुका है, लेकिन अब तक फैसला नहीं आ सका है.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से हर्षित राणा की होगी छुट्टी! युवा गेंदबाज की प्लेइंग XI में एंट्री? दिग्गज की भविष्यवाणी ने चौंकाया