PAK vs ZIM: शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम समेत ये पाकिस्तीन दिग्गज टीम की हार पर हुए हैरान, ट्वीट कर ज़ाहिर की शर्मिंदगी
T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने हैरानी ज़ाहिर की. आइए देखते हुए उनके रिएक्शन.
PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे के हाथों हार का बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान टीम इस टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान 1 रन से हार गई. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम समेत ने ट्वीट कर अपनी हैरानी ज़ाहिर की.
इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसना पर 129 रन ही बना सकी और ज़िम्बाब्वे को ऐतिहासिक जीत मिली. आएइ देखते हुए कुछ दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के ट्वीट.
Heart Broken 💔 💔 💔 #PAKvsZIM
— Wahab Riaz (@WahabViki) October 27, 2022
Won’t call the result an upset, if you watched the match you know Zimbabwe played top cricket from ball #1 and showed how to defend a low total on a batting pitch. Congratulations @ZimCricketv on the win, your passion and hard work shows #PAKvsZIM
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 27, 2022
A hearthbreaking loss. We must not give up though. Chin up guys.#PAKvsZIM #T20WorldCup
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) October 27, 2022
You guys deserve this celebration..very well played.the way you boys defended 130 runs target was just so amazing..Congrats @ZimCricketv @SRazaB24 👏🏻 short of words for team Pakistan 😔 just a sheer disappointment #PAKvsZIM #T20WC2022 pic.twitter.com/rQhxZdgcYJ
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) October 27, 2022
What a shocker 😱
— Wasim Akram (@wasimakramlive) October 27, 2022
from day one I said poor selection ub is cheez ki responsibility kon le ga I think it's time to get rid of so called chairman jo pcb ka khuda bana hwa hai and so called chief selector.
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 27, 2022
दिग्गजों ने ज़ाहिर की हैरानी
पाकिस्तान की हार पार पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, “आप इस परिणाम को परेशानी नहीं कहेंगे, अगर आपने मैच देखा है तो आप जानते होंगे कि ज़िम्बाब्वे ने पहली ही गेंद से शानदार क्रिकेट खेला और दिखाया कि कैसे एक बल्लेबाज़ी वाली पिच पर कम टोटल को बचाते हैं. ज़िम्बाब्वे आपको जीत पर बधाई, आपका पैशन और मेहनत दिखाई देता है.” इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट मोहम्मद हफीज़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “स्पीचलेस” इस ट्वीट के साथ उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी लगाईं.
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज़ ने भी एक ट्वीट कर लिखा, “दिल टूटने वाला.” उन्होंने भी दिल टूटने वाली इमोजी जोड़ी. वहीं, कामरान अकमल ने ज़िमबाब्वे के बारे की तारीफ करते हुए लिखा, “आप लोग इस जश्न के हक़दार हैं... आपने बहुत अच्छा खेला. जिस तरह से आप लोगों ने 130 का टारगेट बचाया वो बहुत शानदार था. ज़िम्बाब्वे को बधाई. कम शब्दों में यह एक सरासर निराशा है.” वसीम अकरम ने लिखा, ‘चौंकाने वाला है.’
ये भी पढें-