'आप परेशान मत हो, यहां...', रविचंद्रन अश्विन को जवाब देते हुए पाकिस्तानी ओपनर ने अपनी टीम की उड़ा दी धज्जियां
Ravichandran Ashwin: पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जवाब देते हुए अपनी ही टीम की धज्जियां उड़ा दीं.
Ahmed Shehzad Dig On Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा वक्त में बहुत ही खराब दौर से गुजर रही है. टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई. पाकिस्तान की इस हार के बाद भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा था कि मुझे पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बुरा लगा. घरेलू सरजमीं पर अश्विन ने पाकिस्तान की लगातार हार पर हैरानी जाहिर की थी. अब पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहजाद ने अश्विन को जवाब देते हुए अपनी ही टीम की धज्जियां उड़ा दीं.
शहजाद ने अश्विन को बड़े ही अनोखे तरीके से जवाब दिया. अपनी यूट्यूब वीडियो में शहजाद ने कहा, "आप हैरान क्यों हैं अश्विन? चिंता मत करिए, यहां सब ठीक है. क्या आपको दिखाई नहीं देता कि यहां स्टेडियम बन रहे हैं? लगातार खुदाई की जा रही है. बिल्कुल भी हैरान न हों."
उन्होंने आगे कहा, "क्या आप देख नहीं रहे हैं कि पाकिस्तान कप का आयोजन हो रहा है. बस इंतजार करिए और देखें कि इस टूर्नामेंट से कितने खिलाड़ी निकलते हैं. हम कैसे तेज गेंदबाजों की बैटरी तैयार करते हैं और खिलाड़ी तैयार करते हैं. क्या आप यह नहीं देख रहे हैं? रवि आप हैरान क्यों हैं?"
शहजाद ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "तो क्या हुआ अगर हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके? तो क्या हुआ अगर हमारी टीम में गुटबाजी है? तो क्या हुआ अगर टीम के मौजूदा खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. यह बड़ा मुद्दा नहीं है रवि, इसलिए चिंता मत करिए. यहां देखें अहमद शहजाद का वीडियो...
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब अहमद शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट पर निशाना साधा. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी शहजाद ने टीम को लेकर काफी बुरा-भला कहा था. अब सीरीज खत्म हो जाने के बाद भी शहजाद ने टीम पर निशाना साधना जारी रखा है.
ये भी पढ़ें...
Watch: पहले किया आउट, फिर दिखाया एग्रेशन! रियान पराग और यश दयाल की झड़प हुई वायरल