नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने सनसनी मचा दी है. नसीम शाह ने अपनी तेज गेंदबाजी से इंटरनेशनल बल्लेबाज मॉर्क्स हैरिस और ख्वाजा को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले गए मुकाबले में बेहद परेशान किया. इन दोनों बल्लेबाजों को नसीम का सामना करते हुए बेहद परेशानी हो रही थी.

ऑस्ट्रेलिया A और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद से ही नसीम शाह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. नसीम का ख्वाजा को डाली गई शॉर्ट पिच गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. नसीम शाह ने मैच के आखिरी सेशन में 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 1 विकेट लिया. नसीम की गेंद पर हारिश सोहेल कैच लेने से भी चूक गए थे.


महज 16 साल के नसीम को अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना है. नसीम शाह ने पिछले साल सितंबर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लाहौर की तरफ से डेब्यू किया था. नसीम शाह 6 फर्स्ट क्लास गेम खेलते हुए 16.50 की औसत से 26 विकेट ले चुके हैं.


अगर नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 9वें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नसीम सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का इतिहास भी रचेंगे.

IND Vs BAN: विराट कोहली का दावा- डे नाइट टेस्ट में ज्यादा कारगर होंगे तेज गेंदबाज


पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने नसीम शाह को अपनी टीम का सरप्राइज पैकेज बताया है.