Watch: लगातार 2 विकेट के साथ शाहीन अफरीदी ने किया द हंड्रेड का आगाज़, फिल सॉल्ट बने पहले शिकार
Shaheen Shah Afridi: शाहीन शाह अफरीदी ने द हंड्रेंड में डेब्यू किया. पाकिस्तान के पेसर ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दोे विकेट के साथ की, जिसमें पहला विकेट फिल सॉल्ट का रहा.
Shaheen Shah Afridi In The Hundred: द हंड्रेड मेन्स की शुरुआत 1 अगस्त से हुई. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी वेल्श फायर की ओर से खेल रहे हैं. शाहीन ने 2 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए टूर्नामेंट का आगाज़ किया. यह शाहीन का पहला ह हंड्रेड है और उन्होंने लगातार दो विकेट के साथ डेब्यू सीज़न की शुरुआत की.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेल्श फायर ने 40 गेंदों में 3 विकेट पर 94 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाज़ी करने उतरी वेल्श फायर की ओर से शाहीन अफरीदी पहला ओवर लेकर आए. वहीं मैनचेस्टर की ओर से ओपनिंग पर आए इंग्लिश बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट को शाहीन अफरीदी ने पहली ही गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू के ज़रिए चलता किया.
शाहीन ने फुलर गेंद के ज़रिए सॉल्ट को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद क्रीज़ पर लॉरी इवांस को भी शाहीन अफरीदी ने फुल गेंद डाली और भी एलबीडब्ल्यू होकर आउट हो गए. मैनचेस्टर के दोनों बल्लेबाज़ गोल्डन डक का शिकार हुए. शाहीन ने अपने कोटे की 10 गेंदों में 2 विकेट लेकर 24 रन खर्च किए. विकेट लेने के बाद शाही कुछ महंगे साबित हुए.
This is @iShaheenAfridi, everyone 🦅 #TheHundred pic.twitter.com/NGhPJZ9QqX
— The Hundred (@thehundred) August 2, 2023
मैच जीती शाहीन अफरीदी की टीम
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और वेल्श फायर के बीच खेले गए मैच को बारिश के चलते 40-40 गेंदों का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेल्श फायर की टीम ने 40 गेंदों में 3 विकेट पर 94 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से ल्यूक वेल्स ने 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
रनों का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 40 गेंदों में 4 विकेट पर 85 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कप्तान जॉस बटलर और मैक्स होल्डन ने क्रमश: 37*-37 रनों की पारी खेली. बटलर की पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं होल्डन ने पारी में 7 चौके लगाए. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज़ टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सके.
ये भी पढ़ें...