IND vs PAK: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने पर भड़का यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, कर दी बैन करने की मांग
Pakistan Team: पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने ट्विटर पर एक यूजर को भारत के खिलाफ अपने एक फेक बयान को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे बैन करने की मांग की है.
Iftikhar Ahmed Slams A Twitter User For His Fake Quote About India: पाकिस्तानी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ अपने एक फेक बयान के वायरल होने पर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने रिपोर्टर होने का दावा करते हुए कहा कि इफ्तिखार अहमद ने भारतीय टीम को लेकर बयान दिया कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलते हुए ऐसा लगता जैसे वह गली में बच्चों के साथ खेल रहे हैं.
पाक बल्लेबाज के इस बयान के वायरल होने के बाद इफ्तिखार ने खुद इस पर सामने आते हुए सच्चाई बताई. इफ्तिखार ने ट्वीट करते हुए जहां पूरे बयान को फेक बताया वहीं उन्होंने फैंस से इस यूजर को रिपोर्ट करने की भी मांग की ताकि उसपर बैन लगाया जा सके. इफ्तिखार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे इस बयान के बारे में बताया गया जो मैने कभी दिया ही नहीं. दरअसल कोई भी प्रोफेशनल खिलाड़ी इस तरह का बयान नहीं दे सकता. कृपया गलत खबरें फैलाना बंद करें और इस व्यक्ति को रिपोर्ट करें.
इफ्तिखार अहमद के इस पोस्ट के बाद ब्लू टिक पाए उस ट्विटर यूजर ने तुरंत पोस्ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया. बता दें कि पिछले साल जब भारत और पाकिस्तान के बीच में टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला खेला गया था तो उसमें इफ्तिखार अहमद पाक टीम का हिस्सा थे और उन्होंने मैच में 34 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी भी खेली थी.
I’ve been made aware of this statement which I’ve never made. In fact, no professional cricketer will make such a statement. Please stop circulating false news & report this individual for spreading hate.@X @elonmusk please ban this account as people are misusing the blue tick. https://t.co/dmgDEfM9jp pic.twitter.com/fExqNRa9Zk
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) August 16, 2023
एशिया कप में होगी भारत-पाक की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर 2 सितंबर को लंबे समय के बाद 50 ओवर फॉर्मेट में भिड़ंत देखने को मिलेगी. एशिया कप में होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में सुपर-4 और फिर फाइनल में भी भिड़ंत देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023 Tickets: कब से खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? यहां पढ़ें सभी जरूरी बातें