Pakistan vs England 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान एक गजब वाकया हो गया. पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 344 रन बनाए. इस दौरान साजिद खान ने 48 रनों की पारी खेली. साजिद पारी के दौरान बुरी तरह घायल हो गए. लेकिन फिर भी वे मैदान छोड़कर नहीं हटे. साजिद को चोट लगने की वजह से खून भी गिरने लगा था. 


दरअसल साजिद पाकिस्तान के लिए 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. इस दौरान वे 92वें ओवर की चौथी गेंद पर चोटिल हो गए. इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ओवर कर रहे थे. उनकी गेंद साजिद के हेलमेट के अंदर से जाकर उनकी ठुड्डी पर लगी. इसकी वजह से खून बहने लगा. हालांकि वे फिर भी मैदान छोड़कर नहीं गए. साजिद की हालत देखकर फिजियो मैदान पर आए. उन्होंने प्राथमिक उपचार किया. साजिद ने जर्सी बदली और फिर खेलने लगे.


पाकिस्तान के लिए साजिद का दमदार प्रदर्शन -


साजिद ने पाकिस्तान के लिए रावलपिंडी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 6 विकेट झटके. साजिद ने 29.2 ओवरों में 128 रन दिए. साजिद ने इसके बाद बैटिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए. साजित ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. पाकिस्तान ने पहली पारी में 344 रन बनाए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 24 रन बनाए हैं. इस दौरान साजिद ने 1 विकेट लिया.


शकील ने जड़ा शतक -


पाकिस्तान के लिए सउद शकील ने पहली पारी में शतक जड़ा. उन्होंने 223 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. साजिद अली ने 48 रनों का योगदान दिया. नोमान अली ने 45 रनों की पारी खेली.






यह भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd Test: अश्विन ने किया चमत्कार! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में झटके सबसे ज्यादा विकेट