IND vs PAK, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान की शुरुआत हार के साथ हुई है. पाकिस्तान टीम ने टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. इस मैच में पाकिस्तान टीम को चार विकटों से हार का समना करना पडा. पाकिस्तान टीम अपनी पहली हार के गम से अभी सही तरह से उभर नहीं पाई थी कि उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आ गई. पाकिस्तान टीम का एक खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती हो गया है.
ये खिलाड़ी हुआ अस्पताल में भर्ती
बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल किसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. गौरतलब है कि उमर अकमल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उनका अस्तपाल में भर्ती होना अच्छी खबर नहीं है. एक तरफ हार का दुख, दूसरी तरफ अपने खिलाड़ी को अस्पताल में देखना ये एक टीम के लिहाज़ से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.
खुद दी जानकारी
बता दें कि उमर अकमल ने अस्पताल में भर्ती होने जानकारी खुद सोशल मीडिया के ज़रिए सभी को दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया से एक फोटो शेयर की, जिसमें वो एक अस्पताल में बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हं. उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे लिए दुआ करें.’ हालांकि, अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है कि उमर अकमल किस बीमारी की गिरफ्त में आए हैं.
कैसे हारी पाकिस्तान
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी. 4 विकेट जल्दी गवाने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए जीत दिलाई. विराट ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रनों का नाबाद पारी खेली. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 40 रन जड़े.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: 'आप वसीम अकरम नहीं हो, फिर ऐसा क्यों करना', नवाज के आखिरी ओवर करने पर सहवाग का रिएक्शन