Pakistan: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को 4 महीनों से नहीं मिली सैलरी, खिलाड़ियों ने बोर्ड को दी धमकी; रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. टीम के खिलाड़ियों को बीते करीब चार महीनों से सैलरी नहीं मिली है.
![Pakistan: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को 4 महीनों से नहीं मिली सैलरी, खिलाड़ियों ने बोर्ड को दी धमकी; रिपोर्ट में हुआ खुलासा Pakistani players did not get salary for four months from Pakistan cricket board and player threatening to boycott sponsorship report Pakistan: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को 4 महीनों से नहीं मिली सैलरी, खिलाड़ियों ने बोर्ड को दी धमकी; रिपोर्ट में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/7f1d644cc33d951c883e3e734f7f73a61695556251371582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Cricket Team Player: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीनों से सैलरी नहीं मिली है. सैलरी ना मिलने के कारण टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप के लोगो का बहिष्कार करने की धमकी दे रहे हैं. विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए इससे बड़ी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.
‘क्रिकेट पाकिस्तान’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीनों से उनकी मैच फीस या सैलरी नहीं मिली है, जिसके कारण खिलाड़ियों में काफी नाराज़गी देखने को मिल रही है. पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खिलाड़ियों की सैलरी में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन नया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट अब तक साइन होना बाकी है.
पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने गोपनियता बनाए रखने की शर्त पर ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ को बताया, “हम फ्री में पाकिस्तान को रिप्रज़ेंट करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सवाल यह है कि हम स्पॉन्सरशिप के लोगो को प्रमोट क्यों करें जो बोर्ड से जुड़े हैं. इसी तरह, हम प्रचार गतिविधयों और बाकी इवेंट में हिस्सा लेने से मना कर सकते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान, हम आईसीसी के कॉमर्शियल प्रचार और गतिविधियों से नहीं जुड़ेंगे.”
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि खिलाड़ी आईसीसी और स्पॉन्सर से होने वाली अमदनी के शेयर की मांग कर रहे हैं. आईसीसी और स्पॉन्सर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करीब 9.8 बिलियन रुपये मिलेंगे.
वर्ल्ड कप में 6 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला
बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी. इसके बाद टीम का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलेगी. फिर टीम अहमदाबाद पहुंचेगी, जहां उन्हें 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ महामुकाबला खेलना होगा. भारत-पाक के बीच मैच का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)