PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, कई खिलाड़ियों को हुआ वायरल फीवर, अभ्यास सत्र रद्द
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 में अगला (चौथा) मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलेगी, लेकिन इससे पहले टीम के खिलाड़ियों के बीमार होने की खबर सामने आई है.
Pakistan Cricket Team Players Suffering From Viral Fever: बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने विश्व कप का तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. अब टीम को अगला यानी चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर, शुक्रवार को खेलना है, लेकिन उससे पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है. दरअसल कुछ खिलाड़ी वायरल बुखार से जूझ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच के लिए पाकिस्तान टीम बेंगलुरु पहुंच गई है. ‘इंडिया टीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बेंगलुरु का मौसम सूट नहीं किया. आज सुबह टीम के वैकल्पिक नेट सेशन में वसीम जूनियर पूरी तीव्रता से गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए, लेकिन टीम के कई मुख्य खिलाड़ी इस अभ्यास में मौजूद नहीं रहे. रिपोर्ट के मुताबिक टीम अगला नेट सेशन शाम में एम चिन्नास्वमी स्टेडियम में होना था, जिसमें अधिक्तर खिलाड़ियों के हिस्सा न लेने की खबर है. यानी अभ्यास सत्र रद्द हो गया.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पाकिस्तान के लिए सेंचुरी लगाने वाले स्टार ओपनर अब्दुल्लाह शफीक मौजूदा वक़्त में ठीक नहीं हैं. वहीं पेसर शाहीन अफरीदी बुखार से ठीक हुए हैं. इसके अलावा टीम के कई और खिलाड़ी भी खराब तबीयत से जूझ रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
3 में 2 मैच जीत चुकी है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप में तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 2 में जीत हासिल की है. बाबर सेना ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. इसके बाद टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
ये भी पढ़ें...