इंडियन फ्रेंचाइजी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खूब लगा रही दांव, CSK से MI तक जानिए किसने किसे खरीदा
T20 Leagues: वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में शुरू हुई अधिकतर नई टी20 लीग में भारतीय स्वामित्व वाली फ्रेंचािजियों की संख्या अधिक देखने को मिली है, जिसमें उनकी टीमों में पाक खिलाड़ी भी शामिल हैं.
![इंडियन फ्रेंचाइजी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खूब लगा रही दांव, CSK से MI तक जानिए किसने किसे खरीदा Pakistani players Playing In Teams Owned By Indian Franchise See Full List Mohammad Hafeez Imad Wasim इंडियन फ्रेंचाइजी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खूब लगा रही दांव, CSK से MI तक जानिए किसने किसे खरीदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/963f03f775596716a9c2ae236952bbea1690271188208786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Players Played Teams Owned By Indian Franchise: वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में कई देशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की शुरुआत कई देशों में देखने को मिली है. इसमें साउथ अफ्रीका, यूएई के अलावा अमेरिका और जिम्बाब्वे शामिल हैं. इनमें खेलने अधिकतर फ्रेंचाइजियों का मालिकाना हक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाली भारतीय फ्रेंचाइजियों के पास है. इन लीग्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देते, जिनको अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए इंडियन फ्रेंचाइजी भी जमकर पैसा लुटाते हुए दिख रही हैं.
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगे बैन के बावजूद दूसरे देशों में होने वाली टी20 लीग्स में वह खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में आईपीएल की 2 सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की बात की जाए तो इन दोनों की स्वामित्व वाली टीमें अमेरिकी टी20 लीग MLC और साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में खेलते हुए दिख जायेंगी. मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क टीम में हम्माद आजम, एहसान आदिल शामिल हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की स्वामित्व वाली टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) टीम में पाकिस्तानी मूल के 2 खिलाड़ी जो अब अमेरिका जाकर बस गए उसमें मुहम्मद वसीम और समी असलम का नाम शामिल है. इसके अलावा जीएमआर ग्रुप की MLC में खेलने वाली टीम सिएटल ऑर्कास की टीम में भी 2 पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी हैं, जिसमें एक अमेरिका जाकर बसने वाले नौमान अनवर और दूसरे पाकिस्तान खिलाड़ी इमाद वसीम का नाम शामिल है.
जिम एफ्रो टी10 में यह पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल
मेजर लीग क्रिकेट के अलावा जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम एफ्रो टी10 लीग में भी भारतीय बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के मालिकाना हक वाली हरारे हरिकेंस टीम में मौजूदा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शहनवाज दाहनी खेलते हुए दिखाई देंगे. इस टीम का हिस्सा पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान, एस श्रीसंत और रॉबिन उथप्पा भी हैं.
यह भी पढ़ें...
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर हुआ फेरबदल, अब मिस्बाह उल हक की PCB में एंट्री; मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)