Pakistan Team: पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बढ़ेगी सैलरी, ये स्टार खिलाड़ी होंगे मालामाल, जानें कितना होगा इज़ाफा
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों सैलरी में इज़ाफा करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ इंक्रीमेंट देखने को मिल सकता है.
![Pakistan Team: पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बढ़ेगी सैलरी, ये स्टार खिलाड़ी होंगे मालामाल, जानें कितना होगा इज़ाफा Pakistani players salary to increase PCB decided to give increment and new rules for T20 Leagues know details Pakistan Team: पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बढ़ेगी सैलरी, ये स्टार खिलाड़ी होंगे मालामाल, जानें कितना होगा इज़ाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/9d59e4f86d72eb7a9f281d048ab1baef1691288169617582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों ने लिए बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों की सैलरी में इज़ाफा करने की बात कही गई है. नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में खिलाड़ियों के लिए ऐसिताहिसक बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. पीसीबी के नए अध्यक्ष बने जका अशरफ का कहना है कि बोर्ड क्रिकेटर्स और उनके प्रयासों से चलता है.
बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों की आर्थिक रूप से स्थिरता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. पीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड का इरादा खिलाड़ियों की प्रतिभा और खेल के लिए समर्पण को पहचानना है. क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म, विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान और तेज़ गेंदबाज़ शाहिन अफरीदी समेत कई स्टार खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है.
सभी फॉर्मेट के खिलाड़ियों को मासिक रिटेनरशिप के रूप में 4.5 मिलियन पीकेआर (करीब 13.22 लाख भारतीय रुपये) की पेशकश की गई है. वहीं पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की बात करें, तो टेस्ट के खिलाड़ियों को 1.1 मिलियन पीकेआर (करीब 3.2 लाख भारतीय रुपये) और सीमित ओवर के खिलाड़ियों को 0.95 मिलियन पीकेआर (करीब 2.8 लाख भारतीय रुपये) मिलते थे.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सैलरी में बढ़ोत्तरी के अलाव बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों के टी20 लीग में हिस्सा लेने पर भी अहम फैसला लिया गया है. अब लिस्ट-ए के खिलाड़ियों को एक फ्रेंचाइज़ी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति होगी. वहीं लिस्ट-बी के खिलाड़ी 2 लीग में और लिस्ट-सी के खिलाड़ी 3 फ्रेंचाइज़ी लीग में हिस्सा ले सकेंगे.
मिस्बाह उल हक ने खिलाड़ियों से साध संपर्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तकनीकी समिति के अध्यक्ष हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि इस मामले में खिलाड़ी मिस्बाह उल के संपर्क में हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 22 अगस्त से होगी.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का होगा डेब्यू! दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)