Shahid Afridi Comeback: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) रिटायरमेंट वापस लेने के मामले में बादशाह आदमी हैं. अफरीदी कई बार रिटायर होकर वापस आ चुके हैं. अब एक बार फिर वह 2023 में होने वाले पीएसएल में खेलने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं. अफरीदी पिछले सीज़न पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. अपनी बैक इंजरी के चलते वह पूरे सीज़न नहीं खेल पाए थे और उन्होंने एक ट्वीट कर पीएसएल को अलिवाद कहे दिया था.
फिर खेलने इच्छा की ज़ाहिर
अफरीदी ने अब एक बार फिर पीएसअल खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है. इस वक़्त उनकी उम्र 45 साल है. अफरीदी ने पीएसएल को लेकर कहा, “मुझे नहीं पता है कि मैं किधर जाऊंगा. अगर कोई फेंचाइज़ी ऑफर देती है तो मैं ज़रूर जाऊंगा. मैं काम करूंगा क्योंकि यह पाकिस्तान के बारे में है.”
इन टीमों के साथ आया मज़ा
अफरीदी से जब पूछा गया कि उन्हें पीएसएल में किस टीम के साथ खेलते हुए सबसे ज़्यादा मज़ा आया. अफरीदी ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, “पेशावर ज़ल्मी के साथ काफी अच्छा वक़्त बिताया. हमारा प्लान युवा प्रतिभाओं को मौका देने का था, खासकर खैबर पख्तूनख्वा से युवाओं को. इसके अलावा मुझे मुल्तान सुल्तांस के साथ बहुत मज़ा आया. अच्छे मालिकों के साथ एक प्रोफेशनल टीम है.”
पीएसएल 2023 की शुरुआत 9 फरवरी से होगी और यह 19 मार्च तक खेला जाएगा. अफरीदी अब तक पीएसएल में कुल 6 फ्रेंचाइज़ी के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान जूनियर लीग में मरदान वॉरियर्स के लिए मेंटर की भूमिका भी अदा की है.
कैसा रहा इंटरनेशनल करियर
1996 में पाकिस्तान के डेब्यू करने वाले शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने अपने करियर में 10,000 से ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाए. अफरीदी ने 48 टेस्ट मैच, 395 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें.....
खेल के साथ-साथ कारोबार के भी मास्टर हैं MS Dhoni, जानिए कितने बिज़नेस का रखते हैं मालिकाना हक