टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के टीम का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम के ऐलान के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है. पहले टीम के ऐलान के बाद कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार युनिस के इस्तीफे के बाद अब बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में चुनी गई पाकिस्तानी टीम से खुश नहीं है.


फखर और फहीम के सेलेक्शन न होने से नाराज है बाबर


पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 के सेलेक्शन को प्रक्रिया में शामिल ही नहीं थे. वह पाकिस्तान टीम के कप्तान होने के बाद भी शामिल नहीं थे. वह पाकिस्तान टीम में कुछ खिलाड़ियों के चयन के बाद से नाराज हैं. बाबर आजम चाहते थे कि पाकिस्तानी टीम में फखर जमान और फहीम अशरफ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जाए. जबकि टीम सेलेक्शन में आजम खान और शोएब मकसूद को शामिल किया गया.


पीसीबी के नए नियुक्त होने वाले चेयरमैन रमीज राजा की सलाह पर आजम खान और शोएब मकसूद को शामिल किया गया, और बाबर को गेम पर ध्यान देने को कहा गया है.


इससे पहले पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार युनिस ने अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिस्बाह ने अपना पद छोड़ते हुए कहा कि फिलहाल सही समय पर मैने यह फैसला नहीं किया है. पर मेरे मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मै आगे आने वाली चुनौती से निपट सकूं. फिलहाल पीसीबी ने सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को अंतरिम कोच नियुक्त किया है.


यह है पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम


बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मक़सूद, आजम खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, हैरिस रौफ, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, शाहीन शाह अफरीदी.


यह भी पढ़ें:


Shikhar Dhawan Divorce: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने शादी के 8 सालों बाद लिया पत्नी आइशा मुखर्जी से तलाक


अफगानिस्तान पर फारुख अब्दुल्ला ने दिया विवादित बयान, कहा- तालिबान इस्लामिक उसूलों पर अच्छी सरकार चलाएगा