(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs NZ: क्या पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने बेईमानी की? फैंस ने जानबूझकर ड्रॉ कराने का लगाया आरोप
PAK vs NZ 2nd Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार पर बेईमानी का आरोप लगाया है.
Social Media On Aleem Dar: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस तरह दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर छूटी. इस सीरीज का पहला मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ था. बहरहाल, कराची टेस्ट खत्म हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने जानबूझकर मैच ड्रॉ करवाया. साथ ही अलीम डार पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम हाते-हारते बची थी.
अलीम डार पर क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स?
कराची टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान को आखिरी 3 ओवरों में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी. जबकि पाकिस्तानी टीम 9 विकेट को चुकी थी. इस तरह न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 1 विकेट आउट करना था, लेकिन खराब रौशनी के कारण अंपायर अलीम डार ने खेल समाप्त करने का फैसला किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए. कराची टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद फैंस ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार पर बेईमानी करने का आरोप लगाया. इसके अलावा सोशल मीडिया फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
What a sight this is 😍
— Syed Hussain (@imsyedhussain) January 6, 2023
That’s the beauty of a #Test 💓
Only two men are missing in this frame, one is square leg umpire #AleemDar and the 11th player of New Zealand 🙄
(Day-4 when Imam ul Haque and Mir Hamza was on crease) #PAKvNZ #KarachiTest pic.twitter.com/bhSpkwrDKc
Aleem Dar welcome be like after saving test cricket from New Zealand 😅#PAKvNZ #AleemDar #testcricket pic.twitter.com/Q0AQJI444A
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) January 6, 2023
India -Rohit Sharma
— Jyran⚘ (@Jyran45) January 6, 2023
England- Joe Root
Australia- Steve Smith
Pakistan-Aleem Dar
When the team is in trouble, the main man is always there for his country. 🔥 pic.twitter.com/mnaM7Yd3gj
Alot of respect for Aleem Dar, he represented Pakistan very well on ICC Elite Panel but he should now retire gracefully. pic.twitter.com/AcBsH1aQG7
— Shahzaib Ali 🇵🇰 (@DSBcricket) January 5, 2023
When the entire team failed, this guy saved Pakistan twice. #PAKvNZ #Aleemdar #Cricket #testcricket pic.twitter.com/zjDvYN9Uzn
— Vivek Jain (V J) (@Losereshwar) January 6, 2023
Aleem Dar man of the series...
— FighterJet (@fighterjet_iaf) January 6, 2023
Aleem dar won by 2-0 pic.twitter.com/eHL1fraFaH
'कई बार जब पाकिस्तानी टीम फेल हो जाती है तो इस शख्स ने बचाया है...'
वहीं, इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस ने भी अलीम डार को आड़े हाथों लिया. एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा कि उनके मन में अलीम डार के प्रति काफी सम्मान है. वह आईसीसी एलीट पैनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन अब उन्हें सम्मानजनक रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि कई बार जब पाकिस्तानी टीम फेल हो जाती है तो इस शख्स ने बचाया है. जबकि कई यूजर्स ने अंपायर अलीम डार को प्लेयर ऑफ द सीरीज कहकर तंज किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अंपायर अलीम डाल लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें-