Social Media On Aleem Dar: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस तरह दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर छूटी. इस सीरीज का पहला मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ था. बहरहाल, कराची टेस्ट खत्म हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने जानबूझकर मैच ड्रॉ करवाया. साथ ही अलीम डार पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम हाते-हारते बची थी.


अलीम डार पर क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स?


कराची टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान को आखिरी 3 ओवरों में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी. जबकि पाकिस्तानी टीम 9 विकेट को चुकी थी. इस तरह न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 1 विकेट आउट करना था, लेकिन खराब रौशनी के कारण अंपायर अलीम डार ने खेल समाप्त करने का फैसला किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए. कराची टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद फैंस ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार पर बेईमानी करने का आरोप लगाया. इसके अलावा सोशल मीडिया फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


























'कई बार जब पाकिस्तानी टीम फेल हो जाती है तो इस शख्स ने बचाया है...'


वहीं, इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस ने भी अलीम डार को आड़े हाथों लिया. एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा कि उनके मन में अलीम डार के प्रति काफी सम्मान है. वह आईसीसी एलीट पैनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन अब उन्हें सम्मानजनक रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि कई बार जब पाकिस्तानी टीम फेल हो जाती है तो इस शख्स ने बचाया है. जबकि कई यूजर्स ने अंपायर अलीम डार को प्लेयर ऑफ द सीरीज कहकर तंज किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अंपायर अलीम डाल लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


Muttiah Muralitharan: इस साल टूट जाएगा मुरलीधरन के सर्वाधिक वनडे विकेट का रिकॉर्ड? श्रीलंकाई दिग्गज के नाम हैं 534 'शिकार'


इस साल विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे रन का रिकॉर्ड? मास्टर ब्लास्टर के नाम हैं 18426 रन