Aleem Dar Umpire Pakistan: अलीम डार इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन अंपायरिंग के लिए जाने जाते हैं. वे पाकिस्तान से हैं और उनका अब तक का करियर शानदार रहा है. अलीम ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ी एक दर्दनाक कहानी साझा की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अलीम डार ने बताया कि उनके परिवार ने उनकी 7 महीने के बेटी की मौत की खबर छिपाई थी. अलीम उस वक्त एक मैच में अंपायरिंग कर रहे थे.
डार ने अपने निजी जीवन का किस्सा एक पाकिस्तानी शो पर शेयर किया था. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ''यह मेरे अंपायरिंग करियर की शुरुआत ही थी और मेरे लिए यह काफी महत्वपूर्ण था. मेरे परिवार के लोग जानते थे कि बेटी की डेथ की खबर सुनकर चला आऊंगा. इसी वजह से उन्होंने इस घटना का उस वक्त मुझसे जिक्र नहीं किया.''
डार विश्व कप 2003 के एक मैच में अंपायरिंग कर रहे थे. इस मैच के दौरान उनकी 7 महीने की बेटी दुनिया छोड़कर चली गई. यह डार के करियर की शुरुआत ही थी. इसी वजह से उनके परिवार ने नवजात बेटी की मौत की खबर छिपा ली. उन्हें इस घटना के बाद गहरा सदमा लगा था. उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे दुखद पल रहा था.
बता दें कि अलीम डार के नाम अंपायरिंग के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. डार ने 145 टेस्ट मुकाबलों में यह भूमिका निभाई है. वे 231 वनडे और 72 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. डार डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेल चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 18 मुकाबलों में 15 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही 179 रन भी बनाए हैं. डार फर्स्ट क्लास मैचों की 24 पारियों में 270 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में 11 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: आईपीएल का बढ़ने वाला है रोमांच, BCCI ने बनाया है प्लान, जानें क्या हो सकता है बदलाव