BCCI पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी अंपायर का बड़ा बयान, कहा- 3 साल तक सो रही थी, फिर शुरू की जांच
IPL 2013 में रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस अंपायर को बैन कर दिया गया था. अब उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ BCCI को कोई सबूत नहीं मिला, मेरे पास सबूत के तौर पर जज का फैसला है कि मैं निर्दोष हूं
![BCCI पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी अंपायर का बड़ा बयान, कहा- 3 साल तक सो रही थी, फिर शुरू की जांच Pakistani umpire Asad Rauf said that BCCI did not find any evidence against me, I have the judge's decision as evidence that I am innocent BCCI पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी अंपायर का बड़ा बयान, कहा- 3 साल तक सो रही थी, फिर शुरू की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/9105c9d9c63faf3c7b596b36eb66bbdb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asad Rauf On BCCI: पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) एक वक्त आईसीसी एलीट पैनल (ICC Elite Panel) के अंपायर थे, लेकिन अब वह अंपायरिंग से दूर हैं. दरअसल, रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद असद रऊफ (Asad Rauf) का करियर खत्म हो गया. यह वाक्या आईपीएल 2013 (IPL 2013) का है. अब पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) ने पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ बीसीसीआई (BCCI) को कोई सबूत नहीं मिला, मेरे पास सबूत के तौर पर जज का फैसला है कि मैं निर्दोष हूं.
'तीन साल तक सो रही थी BCCI'
असद रऊफ (Asad Rauf) ने कहा कि यह पूरा वाक्या साल 2013 का है, लेकिन बीसीसीआई (IPL) तीन साल तक सो रही थी. उन्होंने कहा कि साल 2016 में बीसीसीआई (IPL) ने जबरन तहकीकात शुरू की, क्योंकि पूरे मामले में कोई सच्चाई नहीं थी. मैंने आईसीसी (ICC) से कहा कि मैं 2013 के बाद अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। मैं आईसीसी (ICC) के प्रति जवाबदेह हूं, बीसीसीआई (BCCI) के प्रति नहीं. उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी (ICC) ने कभी भी स्थिति को अपने हाथ में नहीं लिया क्योंकि पूरा आरोप गलत था. मेरे उपर जो आरोप लगे थे, उन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी.
49 टेस्ट मैचों में की अंपायरिंग
वहीं, अगर असद रऊफ (Asad Rauf) के अंपायरिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 49 टेस्ट मैचों (Test Matches) के अलावा 98 वनडे (ODI) में अंपायरिंग की. इसके अलावा 23 टी20 (T20) और 8 महिला टी20 मैचों में अंपायरिंग की. दरअसल, क्रिकेट में अंपायरिंग करने से पहले असद रऊफ (Asad Rauf) पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट (Pakistan Domestic Cricket) में दाएं हाथ के बल्लेबाज भी थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE, 2nd T20 Live: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, ईशान किशन 3 रन बनाकर आउट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)