Mohammad Rizwan On Virat Kohli: पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान, कहा- विराट कोहली के स्वाभाव के बारे में सुना था, लेकिन...
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान मिले थे. मैच के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिले थे.
![Mohammad Rizwan On Virat Kohli: पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान, कहा- विराट कोहली के स्वाभाव के बारे में सुना था, लेकिन... Pakistani wicket-keeper batsman Mohammad Rizwan said that Virat Kohli is a man of wonderful nature Mohammad Rizwan On Virat Kohli: पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान, कहा- विराट कोहली के स्वाभाव के बारे में सुना था, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/a4740b138f89a7fe009ada25e5fb7e72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में 'हमारे विराट कोहली' शब्द का प्रयोग किया. जिसके बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की काफी तारीफ हो रही है. इस इंटरव्यू में रिजवान ने कहा कि हम क्रिकटेर एक परिवार की तरह हैं. अगर मैं कहूं 'हमारे विराट कोहली' तो यह कहना गलत नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे खिलाड़ी भी इस क्रिकेट परिवार का हिस्सा हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिले थे रिजवान और कोहली
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उस पल को याद किया जब वह पहली बार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से मिले. दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान मिले थे. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. मैच के बाद विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान एक दूसरे से गले मिले. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. हालांकि, इस दौरान विराट कोहली ने उन्हें क्या कहा, रिजवान ने इस बात का खुलासा नहीं किया है.
'विराट कोहली के स्वाभाव के बारे में काफी सुना था'
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पहले विराट कोहली के स्वाभाव के बारे में काफी सुना था. कई खिलाड़ियों ने मुझे बताया कि विराट कोहली बेहद आक्रामक स्वाभाव के हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच से पहले और मैच के बाद मेरी विराट कोहली से बातचीत हुई. उनके साथ बातचीत के दौरान काफी मजा आया. वह शानदार स्वाभाव के इंसान हैं. ऐसे में अगर मैं 'हमारे विराट कोहली' शब्द का प्रयोग करूं तो गलत नहीं होगा. क्योंकि पूरे विश्व के क्रिकेटर एक बड़े परिवार की तरह हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)