Cricket News: 'एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं भारत-पाक के क्रिकेटर, लेकिन हालात हमारे नियंत्रण में नहीं'- मोहम्मद रिजवान
India Pak Cricket: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने एक ही मैच में ससेक्स के लिए डेब्यू किया था.
Mohammed Rizwan: पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए. दोनों मुल्कों के क्रिकेटर एक दूसरे के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन स्टेट लेवल के मामले खिलाड़ियों के कंट्रोल में नहीं है. साथ ही उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी बड़ा बयान दिया है. रिजवान (Mohammed Rizwan) ने कहा कि हम दोनों काउंटी क्रिकेट में एक टीम के लिए खेले. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से काफी बात हुई. हमारी क्रिकेट पर चर्चा हुई. उनसे काफी कुछ सीखा.
'हम क्रिकेट का एक परिवार हैं, हम खिलाड़ी के रूप में अलग नहीं'
मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने कहा कि हम क्रिकेट का एक परिवार हैं, हम खिलाड़ी के रूप में अलग नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बहुत अच्छे इंसान हैं. पुजारा की एकाग्रता और फोकस काबिलेतारीफ है. मेरा मानना है कि यूनुस खान, फवाद आलम और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं इस संबंध में बहुत ज्यादा आंकता हूं. बताते चलें कि भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने एक ही मैच में ससेक्स के लिए डेब्यू किया था. वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के जन्मदिन पर ट्वीट के जरिए बधाई दी.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पुजारा की वापसी
गौरतलब है कि काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स (Sussex) के लिए शानदार प्रदर्शन किया. पुजारा ने लगातार 4 मैचों में 4 शतकीय पारी खेली. जबकि 2 डबल सेंचुरी बनाई. काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए पुजारा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का यह 5वां मैच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. फिलहाल, 4 मैचों के बाद भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में आगे है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने या ड्रा करवाने में सफल रहती है तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगा. इससे पहले साल 2007 में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता था.
ये भी पढ़ें-