Mohammad Rizwan Sledged Iftikhar Ahmed: क्रिकेट में स्लेजिंग का अहम किरदार रहा है. अक्सर खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ी का ध्यान भटकाने के लिए स्लेजिंग करते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान हमवतन खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद को ही स्लेज करते हुए दिख रहे हैं. रिज़वान की स्लेजिंग के बाद इफ्तिखार ने अपना विकेट भी गंवा दिया. 


यह वाक़या इन दिनों खेले जा रहे ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हुआ. लीग में मोहम्मद रिज़वान वैंकूवर नाइट्स की ओर से खेल रहे हैं. वहीं इफ्तिखार अहमद सरे जगुआर्स की कमान संभाल रहे हैं. वैंकूवर नाइट्स और सरे जगुआर्स के बीच क्वालिफायर-1 का मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सरे जगुआर्स के कप्तान इफ्तिखार अहमद अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन मोहम्मद रिजवान ने उन्हें स्लेज कर आउट करवा दिया. 


पहली पारी के 17वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर इफ्तिखार अहमद ने लगातार दो छक्के लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद से पहले कीपिंग कर रहे मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार अहमद से कुछ कहा. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के मुताबिक दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पश्तो भाषा में बात की. इस बातचीत के बाद इफ्तिखार अहमद ने तीसरी गेंद पर छक्के के लिए बल्ला घुमाया, लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. 


इस बार गेंद इफ्तिखार के बल्ले पर सही तरह से नहीं लगी और उपर हवा में चली गई, जिससे कैच के ज़रिए उन्हें को अपना विकेट गंवाना पड़ा. रिजवान स्लेजिंग से इफ्तिखार का ध्यान भटकाने में पूरी तरह कामयाब रहे. इफ्तिखार अहमद ने 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. 






मैच हारी रिज़वान की टीम 


वैंकूवर नाइट्स और सरे जगुआर्स के बीच खेले गए मैच में जगुआर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान इफ्तिखार अहमद ने 36 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी वैंकूवर नाइट्स की टीम 16.4 ओवर में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. 


 


ये भी पढ़ें...


जसप्रीत बुमराह क्यों बार-बार होते हैं चोटिल? ग्लेन मैक्ग्रा ने बताई इसके पीछे की वजह