आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर सेमीफाइनल में तकरीबन अपनी जगह पक्की कर ली है. इस दौरान गेंदबाजों ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही साथ में हार्दिक पांड्या ने सुनील एम्ब्रिस के रूप में टीम को अहम विकेट दिलाया. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को चौंका सकता है.


दरअसल पांड्या के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने उन्हें कोचिंग का ऑफर दिया है. रज्जाक ने कहा कि वो पांड्या में काफी टैलेंट देखते हैं लेकिन उनमें कुछ कमी भी है जिसे हटाने की जरूरत है.


'' आज मैं पांड्या को काफी करीब से देख रहा था और मुझे लगा कि उनके बॉडी बैलेंस में कमी है. क्योंकि जब वो गेंद को मार रहे थे तो उनका फुटवर्क उतना शानदार नहीं था. और मुझे कई मौको पर लगा कि वो इससे परेशान हैं. इसके बाद मुझे लगा कि उन्हें कोचिंग की जरूरत है. जैसे UAE में.''
उन्होंने आगे कहा कि, '' मैं उन्हें अभी तक का बेस्ट ऑल राउंडर बना सकता हूं. अगर बीसीसीआई चाहती है तो मैं उपलब्ध हो जाउंगा.''


पांड्या ने आज के मैच में 38 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जहां उनका स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर था. भारत ने इंडीज के सामने 268 रनों का टारगेट दिया लेकिन पूरी टीम मात्र 143 रनों पर ही आउट हो गई.