पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर ने भारत के विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी-20 सबसे तेज एक हजार रन बनाने का कारनामा किया है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में बाबर ने अपने 26वें पारी में एक हजार रनों के आंकड़े को पार किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 27 पारियों में एक हजार रनों के आंकड़े को पार किया था.


न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर ने 58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. बाबर की इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को इस मैच में 47 रनों से हराया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.


आपको बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 26 टी-20 मैचों के साथ 15 टेस्ट और 51 वनडे मैच खेल चुके हैं. टी-20 में बाबर ने 1031 रन बनाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 97 रनों का है. टी-20 में बाबर आठ अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं.


टी-20 के अलावा वनडे में बाबर के नाम 2129 रन दर्ज है. वनडे क्रिकेट में बाबर ने 51.92 की औसत से रन बनाए हैं. वनडे में आठ अर्द्धशतक और इतने शतक लगाए हैं. वहीं टेस्ट में बाबर ने अबतक कुल 747 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 29.88 का है जबकि वह इस फॉर्मेट में सात अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं.