पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया मुकाम पा लिया है. नसीम शाह ने कल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वो अब दुनिया के सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए हैं. नसीम शाह ने श्रीलंका के खिलाफ 31 रन देकर 5 विकेट लिए. इस दौरान पाकिस्तान ने श्रीलंका को 263 रनों से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

नसीम ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने की उपलब्धि 16 साल और 307 दिन की उम्र में पूरी की है जबकि उन्हीं के हमवतन मोहम्मद आमिर ने 17 साल और 257 दिन की उम्र में टेस्ट में पहली बार पांच विकेट हासिल किया था. नसीम हालांकि टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज नहीं बन पाए.

यह रिकॉर्ड उन्हीं के हमवतन और पूर्व स्पिर नसीम उल गनी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 1958 में जॉर्जटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 साल और 303 दिन की उम्र में टेस्ट में पांच विकेट हासिल किया था.

बता दें कि नसीम को 16 साल का बताया जाता है. हालांकि, उनकी सही उम्र को लेकर पाकिस्तान में ही एक राय नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दस्तावेजों के हवाले से उन्हें 19 साल का बताया गया है. बहरहाल, कराची टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका को जीत के लिए 476 रन चाहिए थे. वो 212 रन पर सिमट गई. नसीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए. उन्हें वर्तमान में रफ्तार के लिहाज से पाकिस्तान का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है. शाह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.