कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज शादाब खान पर आईसीसी ने मैच फिस का 20% और एक डिमेरिट पॉइंट्स का जुर्माना लगाया है. शादाब को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए यह सजा मिली है.
दरअसल शादाब ने दूसरे टी-20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन को आउट करने के बाद उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया था. इसके साथ ही उन्होंने ने मौखिक रुप से भी वॉल्टन को कुछ कहा था.
शादाब खान ने इस मुकाबले में चार ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया था लेकिन शादाब के इस व्यवहार के लिए उन्हें यह जुर्माना झेलना पड़ा. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराया था.
ओपनर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन ने इस मैच में 40 रनों की पारी खेली थी. वॉल्टन इस दौरान 29 गेंदों का सामना किया था जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल था.
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद आईसीसी अब खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर बेहद सख्त हो गई है. ऐसे में आईसीसी मैदान पर खिलाड़ियों के हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं ताकि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा सके.
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकबाले में भी पाकिस्तान 8 विकेट से जीत दर्ज किया और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट का तीनों मुकाबला कराची में खेला गया था. श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका था जब कोई इंटरनेशनल टीम कराची में मैच खेलने आई.