क्रिकेट के मैदान पर दो दिन में पाकिस्तान को मिली तीन शर्मनाक हार
क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के लिए बिते दो दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. दुनिया की सबसे मजबूत बॉलिंग साइड मानी जाने वाली पाकिस्तान की बल्लेबाजी का ऐसा हाल हुआ कि टीम को दो दिनों में तीन शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के लिए बिते दो दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. दुनिया की सबसे मजबूत बॉलिंग साइड मानी जाने वाली पाकिस्तान की बल्लेबाजी का ऐसा हाल हुआ कि टीम को दो दिनों में तीन शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सबसे पहली हार भारत के हाथों ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप में मिली जहां भारतीय टीम ने पाक को 7 विकेट से धोया. इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश और नेपाल पर लगातार मैचों में जीत दर्ज की थी लेकिन भारत की मजबूत टीम के सामने उसकी एक नहीं चली.
ये भी पढ़ें: ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत का धमाल, पाकिस्तान पर दर्ज की बड़ी जीत
इसके बाद पाकिस्तान को दूसरी हार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के हाथों मिली. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम में 5 विकेट खोकर ही इसे पूरा कर लिया.
ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट के विकेटों के 'पंच' से पाकिस्तान को पस्त कर न्यूज़ीलैंड ने जीती सीरीज़
पाकिस्तान का सबसे बुरा हाल सीनियर टीम का हुआ. पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाक टीम तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के 257 रनों के जबाव में सिर्फ 74 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में पाकिस्तान की हालत यह थी कि सिर्फ 16 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए. वनडे क्रिकेट के इतिहास का पाकिस्तान का यह तीसरा सबसे कम स्कोर भी है.