PAK vs NZ 2nd Test, 5th Day: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन राब रौशनी के कारण खेल रोके जाने के वक्त तक मेजबान टीम 9 विकेट पर 304 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए सरफराज अहमद ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 176 गेंदों पर 118 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी. इससे पहले पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के पहले 2 विकेट जीरो रन पर आउट हो गए. ओपनर अबदुल्ला शफीक बिना कोई रन बनाए टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. जबकि मीर हमजा को ईश सोढ़ी ने जीरो रन के स्कोर पर बोल्ड किया. वहीं, इमाम उल हक 12 रन बनाकर चलते बने. इमाम उल हक को ईश सोढ़ी ने आउट किया. जबकि आगा सलमान 30 रन बनाकर आउट हुए.


सरफराज अहमद ने संभाली पाकिस्तानी पारी


शान मसूद ने आउट होने से पहले 35 रनों का योगदान दिया. शान मसूद को माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 27 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने. जबकि पहली पारी में शतक बनाने वाले साउद शकील 32 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा ईश सोढ़ी और कप्तान टिम साउथी को 2-2 कामयाबी मिली.


ऐसा रहा मैच का हाल


इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन 5 विकेट पर 277 रन बनाकर पारी घोषित की. इस तरह मैच जीतने के लिए मेजबान पाकिस्तान के सामने 319 रनों का लक्ष्य मिला था. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ड्वेन कॉन्वे के शतकीय पारी की बदौलत 449 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. इसके अलावा नसीम शाह और आगा सलमान को 3-3 कामयाबी मिली थी. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 449 रनों के जवाब में 408 रन बनाए. पहली पारी में पाकिस्तान के लिए साउद शकील ने शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 341 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: दासुन शनाका को सिर्फ 5 रनों की दरकार, निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ अपने नाम कर लेंगे बड़ा रिकॉर्ड


IND vs SL: अर्शदीप सिंह को तीसरे मैच से किया जा सकता बाहर!, पुणे टी20 में लगाई थी 'नो बॉल' की झड़ी