नई दिल्ली/लंदन: मोहम्मद आमिर की तीन गेंद में दो विकेट की बदौलत पाकिस्तानी टीम लार्ड्स टेस्ट में जीत के मुहाने पर खड़ी है. हालांकि अब भी पाकिस्तान और जीत के बीच इनफॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर और डॉमिनिक बेस बाधा बनकर खड़े हैं.


लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाकर खेल रही है जबकि उसकी कुल बढ़त 56 रनों की हो गई है. तीसरे दिन अंतिम सत्र में बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लैंड की टीम 111 रनों पर 6 विकेट गंवाकर पारी की हार की ओर बढ़ रही थी. लेकिन अंतिम सत्र में जोस बटलर और बेस ने पाकिस्तान की जीत के इंतज़ार को लंबा कर दिया.


दोनों बल्लेबाज़ों ने अंतिम सेशन में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 125 रनों की साझेदारी कर डाली और एक भी विकेट नहीं गिरने दिया.


लेकिन इससे पहले मेज़बान टीम की हालत बेहद खराब थी और उसने तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में 111 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे.


आमिर ने डेविड मलान और जानी बेयरस्टो के विकेट तीन गेंद में निकाल लिये जबकि मोहम्मद अब्बास ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पगबाधा कर उनका अहम विकेट अपने नाम किया जिन्होंने 68 रन बनाये.


इंग्लैंड ने चार विकेट महज 19 रन के अंदर गंवा दिये. शीर्ष क्रम के लुड़कने से इंग्लैंड की टीम आठ टेस्ट में छठी हार की कगार पर है. टीम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जीत दर्ज करने में विफल रही.


मलान ने 50 गेंद में 12 रन बनाये, वह बल्लेबाजी में जूझते दिखे. इस दौरान हसन अली की बाउंसर से उनके हेलमेट का छोटा सा टुकड़ा छिटककर दूर जा गिरा.


आमिर की गुडलेंथ गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद ने मलान का एक हाथ से शानदार कैच लपका. दो गेंद बाद ही बेयरस्टो भी शून्य पर चलते बने, वह आमिर की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए.


वर्ष 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के कारण जेल की सजा और पांच साल का प्रतिबंध झेलने वाले आमिर ने तीन गेंद के अंदर बिना रन दिये दो विकेट हासिल कर लिये थे.


इंग्लैंड का स्कोर अब चार विकेट पर 91 रन हो गया था , उसे रूट का साथ निभाने के लिये दूसरे छोर पर बल्लेबाज की जरूरत थी.


लेकिन बेन स्टोक्स (09) युवा लेग स्पिनर शदाब खान की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी फखर जमां को अच्छा कैच देकर पवेलियन लौट गये. रूट 40 वां अर्धशतक बनाने के बाद अब्बास की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.


इससे पहले इंग्लैंड ने लंच तक 37 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे. मोहम्मद अब्बास ने पारी की दूसरे ओवर में ही अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टर कुक को चलता कर दिया. पहली पारी में सर्वाधिक 70 रन बनाने वाले कुक इस पारी में केवल एक रन ही बना सके. लंच से ठीक पहले युवा लेग स्पिनर शादाब खान ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन (09) को पगबाधा आउट किया.


पाकिस्तान ने आज दिन की शुरूआत आठ विकेट पर 350 रन से की. वह 13 रन जोड़कर 363 रन पर आल आउट हो गयी. अब्बास (पांच) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे जिनका शिकार मार्क वुड (74 रन पर दो विकेट) ने किया.


इससे पहले दूसरे दिन बेन स्टोक्स (73 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर हाथ में चोट लगने के कारण मैदान छोड़ने वाले पारी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बाबर आजम (68) बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. कल (दूसरे दिन) का खेल समाप्त होने के बाद उनके हाथ का स्कैन हुआ. उनके हाथ में फ्रेक्चर हुआ है.