पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबुधाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान वापसी करने में सफल रहा. एक वक्त पर 57/5 विकेट गंवाने के बाद लगने लगा था कि पाकिस्तान की टीम जल्द ही सिमट जाएगी. लेकिन सलामी बल्लेबाज फखर जमां और कप्तानव सरफराज़ अहमद के बीच हुई बड़ी साझेदारी की मदद से उन्होंने मुकाबले में वापसी कर ली. पहले दिन पाकिस्तान ने 282 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20/2 बनाकर दिन का अंत किया.


पहले दिन के पहले सेशन में ही 57/5 विकेट गंवाने के बाद पहला टेस्ट खेल रहे फखर जमां और कप्तान सरफराज़ ने टीम का जिम्मा अपने कंधो पर ले लिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने 143 रनों की अहम साझेदारी निभाई.


इस दौरान फखर अपने डेब्यू टेस्ट में केवल छह रन से शतक से चूक गये. बायें हाथ का यह बल्लेबाज चाय के विश्राम से ठीक पहले लेग स्पिनर मार्नस लाहबूशेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुआ लेकिन वह पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन के स्कोर से चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 204 रन तक पहुंचाने में सफल रहा. फखर ने अपनी पारी में चौके और एक छक्का लगाया.


चाय के विश्राम के समय कप्तान सरफराज अहमद 78 रन पर खेल रहे थे. चाय के बाद उन्होंने अपनी पारी को जारी रखा और पहले बिलाल आसिफ और यासिर शाह के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाई.


इसके बाद सरफराज़ भी अपने शतक से चूक गए और 94 रनों के स्कोर पर बोल्ड हो गए. सरफराज़ ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. इसके बाद अंत में यासिर के अहम 28 रनों की बदौलत पाकिस्तान 282 रनों तक पहुंच पाया.


इससे पहले सुबह के सत्र में ऑफ स्पिनर लियोन ने छह गेंद के अंदर चार विकेट लेकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे पाकिस्तान की स्थिति नाजुक कर दी थी.


लियोन ने अपने चौथे ओवर में अजहर अली (15) को अपनी ही गेंद पर कैच किया और अगली गेंद पर हारिस सोहेल (शून्य) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया.


अगले ओवर में लियोन ने असद शाफिक को शार्ट लेग पर कैच कराने के बाद बाबर आजम को बोल्ड किया. ये दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये.


पहली पारी के खेल में लियोन ने 58 रन देकर चार विकेट लिये हैं.


आस्ट्रेलिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दिलायी थी. उन्होंने तीसरे ओवर में ही मोहम्मद हफीज (चार) को आउट किया जिनका कैच शार्ट लेग पर लाहबूशेन ने मशक्कत करने के बाद लिया.


दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को भी सात ओवर खेलने का मौका मिला. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास ने अपनी टीम के लिए यहां ऐसी गेंदबाज़ी की कि ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई.


उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से पहले मेहमान टीम को दो झटके दे दिए. उन्होंने पहले उस्मान ख्वाजा और फिर पीटर सिडल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 20/2 कर दिया.