PAKvsBAN 2nd T20: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले की एक घटना ने ट्विटर पर हल्ला मचा दिया है. दरअसल, ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक ऐसा थ्रो मारा, जिसके चलते बांग्लादेश बल्लेबाज अफीफ हुसैन बुरी तरह कराह उठे. शाहीन ने यह थ्रो तब फेंका, जब अफीफ क्रीज के अंदर थे और थ्रो की कोई जरूरत नहीं थी.
मैच की पहली इनिंग के तीसरे ओवर में यह घटना घटी. शाहीन ने गेंद फेंकी और अफीफ ने उस बॉल को डिफेंड किया. गेंद जैसे ही शाहीन के पास पहुंची उन्होंने फौरन उसे सीधे अफीक की ओर थ्रो कर दिया. गेंद लगते ही अफीफ गिर गए और दर्द से तड़पने लगे. उन्हें लंगड़ाकर चलते हुए भी देखा गया.
सोशल मीडिया यूजर्स शाहीन की इस हरकत पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि शाहीन ने जानबुझकर यह गेंद मारी. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि शाहीन की इससे पहले वाली गेंद पर अफीफ ने जोरदार सिक्स जड़ दिया. शाहीन इस छक्के को पचा नहीं पाए और अगली गेंद जब उनके हाथ आई तो उन्होंने गुस्से में उसे अफीफ की तरफ दे मारा. हालांकि बाद में कप्तान बाबर आजम और अफरीदी ने खुद भी उनका हालचाल पूछा. कुछ देर में वे ठीक हुए और फिर बल्लेबाजी करने लगे.
पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा
वर्ल्ड कप के ठीक बाद पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है. यहां उसे 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. 3 टी-20 मैचों की सीरीज में शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर पाकिस्तान श्रृंखला को अपने नाम कर चुका है.
यह भी पढ़ें..
Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?