PAKvsSL: श्रीलंका की खराब फील्डिंग ने पाकिस्तान को पहुंचाया चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में
नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए कांटे की टक्कर में श्रीलंका की खराब फील्डिंग की वजह से पाकिस्तान ने तीन विकेट से बाजी मार ली. आखिरी के कुछ ओवरों में श्रीलंका ने दो अहम कैच छोड़े, जिसकी बदौलत पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा.
162 के स्कोर पर पाकिस्तान के सात दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे, जिसके बाद मोहम्मद आमिर और कप्तान सरफराज अहमद ने आखिर तक टिक कर पाकिस्तान को जीत दिलाई. इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही.
पाकिस्तान का पहला विकेट 74 रन पर गिरा था, जिसके बाद लगातार विकेट गिरते ही रहे. श्रीलंका ने 10 से 30 ओवरों के बीच शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान के 7 विकेट सिर्फ 88 रन के अंदर ही गिरा डाले.
जिस वक्त ऐसा लग रहा था कि ये मैच अब श्रीलंका आसानी से जीत जाएगी उसी वक्त आमिर और सरफराज ने बेहतरीन साझेदारी कर इस मैच को पाक की झोली में डाल दिया.
लेकिन पाकिस्तान की जीत के लिए इन दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा श्रीलंका के फील्डर जिम्मेदार हैं. आखिरी के ओवरों में लसिथ मलिंगा की गेंद पर थिसारा परेरा और सेक्कुगे प्रसन्ना ने सरफराज का कैच छोड़ा, जिसकी वजह से पाकिस्तान को आसानी से जीत मिल गई.