Neena Gupta: बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) 1980 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. 1982 में 'गांधी' फिल्म से डेब्यू करने वाली नीना पिछले दिनों पंचायत 3 (Panchayat 3) की सफलता से बहुत खुश हैं, जिसमें उनके मंजू देवी के किरदार की जमकर तारीफ की जा रही है. उन्होंने अपने करियर में 'बधाई हो' से लेकर 'लस्ट स्टोरीज़ 2' समेत कई सफल फिल्मों में काम किया है. कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि नीना गुप्ता का क्रिकेट से सीधा-सीधा नाता है. ये वही नीना हैं, जो बहुत समय पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) की गर्लफ्रेंड रही थीं. हालांकि उन दोनों ने कभी शादी नहीं की, लेकिन इस रिश्ते से उनका एक बच्चा भी है.


विव रिचर्ड्स के साथ संबंध


1980 के दशक के आखिरी सालों में नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी. उनकी शादी तो नहीं हुई, लेकिन नीना बिना शादी के प्रेग्नेंट जरूर हो गई थीं. 1989 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है. चूंकि रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे, इसलिए नीना ने सिंगल मदर होते हुए मसाबा का पालन-पोषण करने का कठिन निर्णय लिया था. मसाबा की उम्र अब 33 वर्ष है और वे पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं.


पैसे के लिए करने पड़े थे गंदे रोल


कुछ दिन पूर्व नीना गुप्ता ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया, "आज आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण मेरा जीवन पहले की तुलना में बदल चुका है. मगर करियर की शुरुआत में मुझे पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत थी. पैसे के कारण उन्हें बुरे काम और बहुत गंदे रोल करने पड़ते थे. मैं अक्सर भगवान से प्रार्थना करती थी कि काश फिल्म के निर्माता उन गंदे रोल को टीवी पर ना दिखाएं."


क्या अब भी करना पड़ते हैं गंदे रोल?


नीना गुप्ता ने बताया कि वे अपने करियर में अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं. पहले चाहे उनके पास गंदे रोल्स के प्रति 'ना' कहने का विकल्प नहीं होता था. मगर वे अब उन्हीं स्क्रिप्ट्स पर काम करती हैं, जो उन्हें अच्छी लगती हैं. जो स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आती, वो उसे ठुकरा देती हैं. गुप्ता ने यह तक कह दिया कि जब उनका देहांत होगा तब भी लोग उन्हें बोल्ड और गंदे रोल्स से ही जोड़कर सबके सामने पेश करने की कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें:


सुपर-8 में पहुंचने के लिए अब पाकिस्तान को चाहिए भारत और आयरलैंड का सहारा, आसान भाषा में समझिए पूरा गणित