ब्रिसबेन: मनीष पांडे के 76 गेंद में 77 रन के बावजूद इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच में 230 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल स्वेपसन ने चार विकेट लिए.
भारत के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाज पांडे ने 13 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन उनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज सिर्फ 42 रन बना सके.
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ए ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिये थे. कैमरून बोनक्रोफ्ट 10 और जो बर्न्स 12 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले नमन ओझा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज अखिल हर्वाडकर ने 34 और फैज फजल ने 48 रन बनाये. दोनों ने 32.1 ओवर में 74 रन जोड़े. अखिल को डेनियल वोराल की गेंद पर पीटर हैंडस्कांब ने कैच आउट किया.
पांच ओवर बाद सलामी बल्लेबाज फजल को डेविड मूडी ने पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर (19) और पांडे ने इसके बाद भारत को सौ रन तक पहुंचाया. श्रेयस को स्वेपसन ने आउट किया. पांडे और करूण नायर (15) ने इसके बाद 70 रन की साझेदारी की. पांडे के आउट होने के बाद नायर भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और स्वेपसन का शिकार हुए. कप्तान ओझा दो रन बनाकर सायेर्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. स्वेपसन और मूडी ने इसके बाद दो-दो विकेट लेकर भारतीय पारी को समेट दिया.