Video: हसनैन की घातक स्पीड के आगे हार्दिक पांड्या ने किया सरेंडर, देखिए कैसे शून्य पर हुए आउट
Hardik Pandya: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद हसनैन ने पवेलयिन भेजा.
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में भारत और पाकिस्तान के इस मैच में पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या इस मैच में अपने बल्ले से कमाल नहीं कर सकें. वह पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंद पर आउट हो गए. हार्दिक इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके. टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी हालांकि आज वह रन बनाने में कामयाब नहीं हो सकें.
हसनैन का शिकार बनें हार्दिक
पाकिस्तान की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, भारतीय टीम के 131 के स्कोर पर हार्दिक पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. वह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के शिकार बने. हसनैन की गेंद पर हार्दिक का कमाल का कैच मोहम्मद नवाज ने पकड़ा. इस मैच में हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अब भारतीय टीम को उनकी गेंदबाजी से काफी उम्मीदे रहेंगी. भारतीय टीम चाहेगी की वह पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर उनकी टीम को बड़े झटके दें.
कार्तिक को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच के लिए भारत ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. इसमें दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली है. कार्तिक अनुभवी होने के साथ-साथ फॉर्म में भी थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. ट्विटर पर लोगों ने दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को ट्रोल किया है.
पाकिस्तान खिलाफ मैच के लिए भारत ने दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई है. लेकिन कार्तिक को बाहर रखा गया. कार्तिक भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिले. कार्तिक को जगह न मिलने की वजह से फैंस नाराज हैं. लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. कुछ लोगों ने पंत और हुड्डा को ट्रोल किया.
यह भी पढ़ें: