न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ को भी अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की इस जीत के बाद वैसे तो कई सितारों के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है. लेकिन जिस एक खिलाड़ी पर मैच की शुरुआत से ही सबसे नज़रें थीं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या रहे.


'कॉफी विद करन' शो में महिलाओं पर विवादित बयान देने के बाद सस्पेंशन झेलने के बाद टीम में वापस आए हार्दिक पांड्या मैदान पर बेहद बदले व्यक्तित्व के साथ नज़र आए. इतना ही नहीं उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से भी एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों पर दस्तक देने का काम किया है.


बीते दिन उन्होंने पहले युजवेन्द्र चहल की गेंद पर किवी टीम के कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद उन्होंने दो अहम विकेट निकाले और अपने 10 ओवरों का किफायती स्पेल भी पूरा किया.


मानसीक रूप से मुश्किल वक्त से गुज़रने के बाद एक बार फिर से टीम में वापसी करना और इस तरह का प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी को सुकून देता है. खासकर तब जब उसे फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह मिली हो.


पांड्या ने भी मैच के बाद अपनी इस भावना का खुलासा सोशल मीडिया के माध्यम से किया. उन्होंने ट्विटर पर मैच की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'थैंक्यू'. इससे ये साफ है कि पांड्या टीम मैनेजमेंट और अपने सभी फैंस को उन्हें फिर से अपनाने के लिए धन्यवाद देना चाह रहे थे. 






भारतीय टीम ने इस सीरीज़ के तीसरे मुकाबले को 7 विकेट से जीता है. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज़ में उसने 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. भारत ने इससे पहले पहला और दूसरा वनडे भी अपने नाम किया था.