India Vs England: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. पहले दिन के दूसरे सेशन में इंडिया ने 98 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे और वह बेहद मुश्किल स्थिति में नज़र आ रही थी. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाल लिया और भारत को टेस्ट मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.


ऋषभ पंत और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई. इस पार्टनरशिप के साथ ही पंत-जडेजा की जोड़ी ने सचिन-अजरुद्दीन की जोड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, छठे या उससे नीचे के किसी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड सचिन-अजहर की जोड़ी के नाम है. 1997 में सचिन-अजहर की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की पार्टनरशिप की थी.


भारत के लिए बची है उम्मीद


इसके बाद लक्ष्मण और अजय रात्रा की जोड़ी का नंबर आता है. जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 217 रन की पार्टनरशिप की. तीसरे नंबर पर अश्विन-साहा की जोड़ी है. अश्विन-साहा ने छठे विकेट के लिए 213 रन की पार्टनरशिप की. वहीं धोनी और पठान की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 210 रन की पार्टनरशिप की थी.


बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत का टॉप ऑर्डर इस टेस्ट में भी बुरी तरह से नाकाम रहा. हालांकि ऋषभ पंत और जडेजा की जोड़ी ने भारत के लिए 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीतने की उम्मीद को जिंदा रखा है.


Rishabh Pant ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड, धोनी को भी पछाड़ा