पंत ने धोनी को इसलिए बताया अपना फेवरेट बैंटिंग पार्टनर, रोहित-विराट की तारीफ भी की
रिषभ पंत को पिछले साल धोनी की विकल्प के तौर पर तीनों फॉर्मेट में मौका दिया गया था. हालांकि कुछ वक्त के बाद ही पंत ने टीम में अपनी जगह गंवा दी.
टीम इंडिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर लगभग खत्म होने के कगार पर है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही रिषभ पंत को तीनों फॉर्मेट में धोनी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि पंत ने बैटिंग के दौरान धोनी को अपना फेवरेट पार्टनर बताया है. पंत ने माना कि इन दोनों को साथ में बल्लेबाजी करने का मौका कम मिलता है लेकिन जब भी मिलता है वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.
हालांकि इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने पंत खराब प्रदर्शन की वजह से केएल राहुल के हाथों अपना स्थान गंवा चुके हैं. पंत ने बताया कि धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो दूसरे छोर पर खड़े रहना क्या होता है.
पंत ने कहा,
पंत ने साथ ही कहा कि वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा,
टीम इंडिया के कोच और कप्तान हमेशा पंत का समर्थन करते रहे हैं. अगर आईपीएल का आयोजन होता है और पंत उसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में एक बार फिर से उन्हें अपनी जगह पक्की करने का मौका मिल सकता है.
IPL 2020 के आयोजन में न हो दिक्कत, इसलिए सितंबर में भारत दौरे पर नहीं आएगा इंग्लैंड- रिपोर्ट