IND Vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की बजाए ऋद्धिमान साहा पर भरोसा जता सकती है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से ही टेस्ट में टीम इंडिया पंत की बजाए साहा को ही मौका दे रही है. उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने मैच से पहले पंत बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं और यह बात उन्हें स्वीकार करनी होगी.


पांच महीने पहले रिषभ पंत ना सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में भी टीम इंडिया के नंबर एक विकेटकीपर बन गए थे. लेकिन अब टेस्ट में साहा को टीम इंडिया प्राथमिकता दे रही है, जबकि वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में के एल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा मिल गया है.


रहाणे ने पंत को सलाह देते हुए कहा, ''यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कैसा कर रहे हैं. इसे पॉजिटिव लेना चाहिए और जो भी सुधार की गुंजाइश हों उस पर काम करने की कोशिश करनी चाहिए. खिलाड़ी का सीनियर या जूनियर होना मायने नहीं रखता.''


उन्होंने आगे कहा, ''कोई भी खिलाड़ी बाहर बैठना पसंद नहीं करता. लेकिन आपको देखना पड़ता है कि टीम की जरूरत क्या है. हमें एक क्रिकेटर के तौर पर लगातार कड़ी मेहमत करते हुए सुधार करते रहना चाहिए.'' 2018 में खुद टीम से बाहर होने वाले रहाणे का मानना है कि पंत को दोबारा कभी भी मौका मिल सकता है.


पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल फिर विवादों में आए, पीसीबी ने इसलिए सस्पेंड किया


बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं. साहा के अनुभव को देखते हुए उन्हें ही टीम में प्राथमिकता मिल सकती है. इसका मतलब साफ है कि इस दौरे पर पंत को बैंच पर बैठकर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है.