नई दिल्ली: आईपीएल से पहले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में ऋषभ पंत का तूफान का जारी है. भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने के बाद अगले ही मैच में सर्विस के खिलाफ पंत ने 32 गेंदों में 64 रनों की धुआंधार पारी खेली.


सर्विस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इससे पहले सर्विस ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.


पंत के अलावा दिल्ली की ओर से सार्थक रंजन ने 25 रन, नितीश राणा ने 30 रन और कप्तान प्रदीप सांगवान ने 29 रनों का योगदान दिया.

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद ओपनर बल्लेबाज रवि चौहान ने पारी को संभालते हुए 23 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.


रवि के बाद नकुल वर्मा (53) और विकास हाथवाला (36) ने भी टीम के बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो जीत के लिए कम पड़ गया. इस तरह सर्विस की पूरी टीम 19.1 एक ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.


दिल्ली की ओर से सबसे अधिक कुलवंत खजरौलिया ने तीन विकेट अपने नाम किया जबकि कप्तान प्रदीप सांगवान और विकास टोकस को 2-2 विकेट मिला वहीं पवन नेगी ने एक विकेट निकाला.