Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: पैरालंपिक्स ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें A टू Z डिटेल्स
Paralympics 2024: आज रात भारतीय समयनुसार 11.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होगा. इस ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव होंगे.
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है. वहीं, इस मेगा इवेंट का समापन 8 सितंबर को होना है. पेरिस पैरालंपिक्स में भारत समेत 170 देशों के तकरीबन 4,000 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. बहरहाल, इन खेलों की शुरूआत से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. आज यह ओपनिंग सेरेमनी होगी. लेकिन भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां देख पाएंगे? बहरहाल, हम आपको बताएंगे इससे जुड़ी सारी डिटेल्स.
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ओपनिंग सेरेमनी?
आज रात भारतीय समयनुसार 11.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होगा. इस ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव होंगे. इसके अलावा भारतीय फैंस ओपनिंग सेरेमनी की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. जियो सिनेमा पर फैंस अलग-अलग भाषाओं में ओपनिंग सेरेमनी देख पाएंगे. बताते चलें कि पेरिस पैरालंपिक्स की शुरूआत भारतीय समयनुसार रात 8 बजे ही हो जाएगी, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का आगाज रात 11.30 बजे होगा.
भारत की दावेदारी कितनी मजबूत है...
इस मेगा इवेंट के लिए भारत ने 84 एथलीटों का दल भेजा है. भारतीय एथलीट कुल 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. भारत के सबसे ज्यादा 38 खिलाड़ी एथलेटिक्स हिस्सा होंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में 10 भारतीय एथलीट अपनी दावेदारी पेश करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने 54 एथलीटों का दल भेजा था, इन एथलीटों ने 9 खेलों में अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमें भारत को कुल 19 मेडल मिले थे. हालांकि, इस बार माना जा रहा है कि भारतीय एथलीट टोक्यो पैरालंपिक्स से अधिक मेडल जीत सकते हैं. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि इस बार भारतीय पैरा एथलीटों का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-